apanabihar.com1 60

सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S22 सीरीज की प्री-बुकिंग आप सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट www.samsung.com पर जाकर करा सकते हैं. प्री-बुकिंग में सैमसंग बंपर डिस्काउंट और कई शानदार उपहार दे रहा है. जानकारी के लिए बता दे की सैमसंग ने Samsung Galaxy S22 Series के स्मार्टफोन 17 फरवरी को लॉन्च किए थे. इस सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra बाजार में उतारे गए हैं.

आपको बता दे की Samsung ने Galaxy S22 सीरीज की प्री-बुकिंग पर आकर्षक ऑफर्स की भी घोषणा की है. Samsung Galaxy S22 Series के स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग महज 1,999 रुपये पर की जा सकती है. प्री-बुकिंग 10 मार्च तक कराई जा सकती है. प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को सैमसंग की ओर से 13990 रुपये के गैलेक्सी बड्स2 (Galaxy Buds2) महज 999 रुपये में दिए जाएंगे.

Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन : खास बात यह है की 8GB+128GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy S22 की कीमत 72,999 रुपये है. इसमें दूसरे वैरिएंट 8GB+256GB स्टोरेज क्षमता वाले फोन की कीमत 76,999 रुपये है. Samsung Galaxy S22 Plus के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 84,999 रुपये है जबकि, 8GB रैम और 256GB वैरिएंट की कीमत 88,999 रुपये रखी गई है. इन फोन पर 31 हजार रुपये का एक्सजेंस ऑफर दिया जा रहा है. ये फोन तीन आकर्षक रंग Phantom White, Green और Phantom Black में पेश किए गए हैं.

Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन : वही Galaxy S22 Ultra की कीमत 1,09,999 रुपये है. इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर में 51,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. Galaxy S22 Ultra को आप 9166 रुपये की 12 आसान किस्तों पर भी खरीद सकते हैं. इस फोन में 12जीबी रैम और 256GB स्टोरेज क्षमता दी गई है. जबकि 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 1,18,999 रुपये है. गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा फोन भी तीन रंग Burgundy, Phantom Black और Phantom White में उपलब्ध है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.