भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानि 27 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाना है। पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। खास बात यह है की पहले टी20 में भारत ने जहां 62 रनों से जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे टी20 में उन्होंने मेहमानों को 7 विकेट से धूल चटाई। ऐसे में आज भारतीय खिलाड़ियों की नजरें श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने पर होगी। टीम इंडिया के लिए बुरी खबर यह है कि ईशान किशन के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, ऐसे में उनका तीसरा टी20 खेलना मुश्किल होगा। आइए भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले की ड्रीम11 से लेकर पिच रिपोर्ट तक कुछ अहम बातों पर एक नजर डालते हैं-
भारत बनाम श्रीलंका ड्रीम11 (IND vs SL Dream 11 3rd T20) संजू सैमसन (c), रोहित शर्मा (vc), श्रेयस अय्यर, चरित असालंका, पथुम निसांका, रवींद्र जडेजा, दासुन शनाका, चमिका करुणारत्ने, जसप्रीत बुमराह, लाहिरु कुमारा, रवि बिश्नोई
आपको बता दे की दूसरे टी20 में भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन के हेलमेट पर गेंद लगी थी। मैच के बाद उन्हें कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। एडमिट होने के बाद उनके चोट का स्कैन किया गया और फिर बाद में उन्हें एहतियात के तौर पर नॉर्मल वार्ड में भर्ती कराया गया है।