बिहार में हाल ही में नव निर्वाचित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. खास बात यह है की इंजीनियर भी चपरासी का फॉर्म भरता है । बिहार में बड़े पैमाने पर शिक्षकों का नियोजन (Bihar Teacher Recruitment) किया जा रहा है । छठे चरण के तहत बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में बहाल होने वाले लगभग 42 हजार शिक्षकों को प्रतिमाह 22760 रुपए वेतन मिलेंगे। इतना ही नहीं बिहार के प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों में भी विभिन्न नियोजन इकाइयों के माध्यम से बहाल होने वाले नियोजित शिक्षकों को प्रतिमाह लगभग 22760 रुपए ही वेतन मिलेगा।
जानिये कितना मिलेगा वेत : आपको बता दे की छठे चरण के तहत बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में बहाल होने वाले लगभग 42 हजार शिक्षकों को हर महीने 22,760 रुपए वेतन मिलेंगे। लेकिन ये शुरुआती दो साल ही मिलेंगे । इसके बाद उनके वेतन में इजाफा होगा ।
बताया जा रहा है की दो साल बाद कक्षा 1 से 5 तक के नियोजित शिक्षकों को वर्तमान के 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता, 8 प्रतिशत मकान भत्ता और 1000 रुपए मेडिकल भत्ता के हिसाब से 31125 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसी तरह कक्षा 6 से 10 तक के नियोजित शिक्षकों को प्रतिमाह 32805 रुपए मिलेगे। वहीं,कक्षा 11 व 12 के शिक्षक को प्रतिमाह 34460 रुपए मिलेगा।