कहते हैं कि शौक बड़ी चीज होती है और शौक के लिए इंसान कुछ भी कर सकता है. किसी को गाड़ी का शौक होता है तो किसी को बढ़िया कपड़े का. किसी को जूते का शौक होता है तो किसी को खाने-पीने का शौक होता है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे इंसान की कहानी जिसका शौक सोना पहनना है. पटना में रहने वाले इस शख्स को लोग बिहार के गोल्डमैन (Bihar Gold Man) के नाम से जानते हैं. बिहार के इस गोल्डमैन का नाम है प्रेम सिंह (Gold Man Prem Singh). वैसे तो प्रेम सिंह पेशे से ठेकेदार हैं लेकिन अपनी ठेकेदारी की आय का एक बड़ा हिस्सा प्रेम सिंह आभूषण खरीदने में खर्च करते हैं.
आपको बता दे की आभूषण पहनने का प्रेम सिंह का शौक काफी पुराना है. युवावस्था से ही प्रेम सिंह आभूषण पहनते रहे हैं. उनका दावा है कि वो जो भी आभूषण खरीदते हैं, वो उनकी गाढ़ी कमाई का होता है. देखते ही देखते प्रेम सिंह अपने बदन पर डेढ़ किलो सोने का आभूषण पहनने लगे. इस आभूषण में सोने की चेन से लेकर ब्रेसलेट सभी चीजें शामिल हैं.
बताया जा रहा है की प्रेम सिंह को जब पता चला कि दूसरे राज्यों में लोग खासकर दक्षिण भारत के लोग गोल्डमैन के रूप में जाने जाते हैं तब उनके मन में भी यह बात आई कि क्यों ना वह बिहार के गोल्डमैन के रूप में जाने जाएं. फिर क्या था एक बार आभूषण पहनने का सिलसिला शुरू हुआ तो बस चलता ही रहा. सच पूछा जाए तो प्रेम सिंह चलते-फिरते इंसान की बजाय आभूषण की दुकान नजर आते हैं. डेढ़ किलो आभूषण की कीमत आज बाजार में डेढ़ करोड़ रुपए है.