बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है. बता दे की अब बिहार के लोग भी बहुत जल्द उठाएंगे डबल देकर ट्रेन में बैठेने का आनंद बता दे की बहुत जल्द देश की राजधानी दिल्ली से पटना, दिल्ली से हावड़ा वाया बिहार सहित अन्य रेल खंडों पर भी इसका शुरू किया जाएगा | बता दे की बहुत जल्द ही डबल डेकर ट्रेन भारतीय रेलवे ने भी हरी झंडी दिखाएगी । अब बस सिर्फ और सिर्फ विभग की अनुमति का इंतजार है | गौरतलब है कि लगभग पिछले 2 साल से बंद पड़े डबल डेकर ट्रेन का संचालन करने का समय आ गया है। जहां केवल रेलवे बोर्ड की अनुमति की प्रतीक्षा की जा रही है।
खास बात यह है की लखनऊ से चलने वाली शताब्दी तथा तेजस एक्सप्रेस की बात करें तो शताब्दी एक्सप्रेस का किराया 1400 से लेकर 2400 तक है. वही तेजस एक्सप्रेस का किराया दो हजार से अधिक है | जहां लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल के लिए डेढ़ साल पहले का किराया महज ₹645 था। हालांकि तेजस और शताब्दी एक्सप्रेस 6.30 घंटे के अंदर ही लखनऊ से दिल्ली पहुंचती है.वही लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली डबल डेकर ट्रेन 8 घंटे का समय लेती है। लेकिन किराया के मामले में बहुत ही किफायती साबित होगा | और लोगों को सुविधा भी मिलेगी |
यात्रिओ को मिलेगी ये सुविधाए : आपको बता दे की यात्रियों को डबल डेकर कोच में कई आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका मिलेगा. कोच का डिजाइन कुछ इस तरह तैयार किया गया है कि हर एक कोच में 120 यात्री सफर कर सकते हैं. कोच के अपर डेक में 50 और लोअर डेक में 48 यात्रियों के बैठने की सुविधा है. वहीं, कोच के पीछे वाले हिस्से के मिडल डेक के एक तरफ 16 और दूसरे तरफ 6 सीटों की व्यवस्था की गई है |