बिहार में सरकारी नौकरी (Bihar Teacher Salary) की दूसरे राज्यों से कुछ ज्यादा ही क्रेज है। लोगों को ख्वाहिश होती है, नौकरी चाहे जैसी भी हो, सरकारी होनी चाहिए। इसके चक्कर में इंजीनियर भी फोर्थ ग्रेड इम्पलाई (Fourth Grade Employee) बनने के लिए फॉर्म भरते रहते हैं। बिहार में आजकल शिक्षकों का बड़े पैमाने पर नियोजन (Bihar Teacher Recruitment) चल रहा है। बता दे की दो साल तक कक्षा 1 से 8 तक के सभी 42000 नए नियुक्त होने वाले शिक्षकों को मिलेगा प्रतिमाह 22760 रुपए वेतन, दो साल बाद- कक्षा 1 से 5 तक ~31122 {6 से 10 तक ~32805 {11 व 12 के शिक्षक को ~34460 मिलेंगे, प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों के नियोजित प्रत्येक शिक्षक का वेतन नियुक्ति के दो साल तक एक समान, दो साल बाद मिलेगी ग्रेड पे ”
आपको बता दे की छठे चरण के तहत बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में बहाल होने वाले लगभग 42 हजार शिक्षकों को प्रतिमाह 22760 रुपए वेतन मिलेंगे। इतना ही नहीं राज्य के प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों में भी विभिन्न नियोजन इकाइयों के माध्यम से बहाल होने वाले नियोजित शिक्षकों को प्रतिमाह लगभग 22760 रुपए ही वेतन मिलेंगे।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो दो साल बाद कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक को वर्तमान के 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता, 8 प्रतिशत मकान भत्ता और 1000 रुपए मेडिकल भत्ता के हिसाब से 31125 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसी तरह कक्षा 6 से 10 तक के शिक्षक को प्रतिमाह 32805 रुपए और कक्षा 11 व 12 के शिक्षक को प्रतिमाह 34460 रुपए मिलेगा। आज की महंगाई, मकान और मेडिकल भत्ता के हिसाब से 20 साल बाद 1 से 5 तक के शिक्षक को 50950 रुपए, कक्षा 6 से 10 के शिक्षक को 53800 रुपए और 11 व 12 के शिक्षक को 56460 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेंगे।
यह है कारण : खास बात यह है की सभी नियोजित शिक्षकों को एक समान वेतन मिलने का कारण है कि नियुक्ति के दो साल बाद सेवा संपुष्ट होने के बाद ही ग्रेड पे लागू होता है। शिक्षकों का वेतनमान 5200 से 20200 रुपए है। कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक का ग्रेड पे 2000 रुपए, कक्षा 6 से 10 तक के शिक्षक का ग्रेड पे 2400 रुपए और कक्षा 11 और 12 के शिक्षक का ग्रेड पे 2800 रुपए हैं। 2017 के बाद नए पे मैट्रिक्स के आधार पर वेतन (वेतनमान 5200 से 20200)