हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है। क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है। परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.
सवाल : रस्किन बॉन्ड को प्लेन से बिना पैराशूट के बाहर फेंक दिया गया, वे बच गए. कैसे?
जवाब : वे बच गए क्योंकि उस समय प्लेन रनवे पर था.
सवाल : आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?
जवाब : 22+2/2
सवाल : बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में है?
जवाब : बे ऑफ बंगाल लिक्विड स्टेट में है.
सवाल : किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है ?
जवाब : हिप्पोपोटेमस (Hippopotamus)
सवाल : एक बिल्ली के तीन बच्चे थे, जनवरी, मार्च और मई. उनकी मां का नाम क्या था?
जवाब : जैसा कि सवाल में ही साफ है उनकी मां का नाम ‘क्या’ था.
सवाल : एक किसान के पास कुछ मुर्गे और बकरियां हैं. अगर सबके कुल 90 सिर और 224 पैर हैं तो बकरियों की संख्या कितनी होगी?
जवाब : 22 बकरियां होंगी.
सवाल : किस देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है?
जवाब : नॉर्थ कोरिया में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.
सवाल : उस मंदिर का क्या नाम है जो दिन में लगातार दो बार गायब ही हो जाता है?
जवाब : श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर.
सवाल : विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं है?
जवाब : सिंगापुर