पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना जिले (North 24 Parganas) के स्कूल का एक वीडियो सोशल Viral Video मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शिक्षिका को छात्राएं विदाई देती हुई दिखाई दे रही हैं. बता दे की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और लगातार इसे शेयर किया जा रहा है. इस वीडियों में छात्राएं अपनी शिक्षिका को विदाई देती हुई दिख रही हैं. आपको बता दे की छात्राओं को हाथों में गुलाब के फूल हैं और वे लगातार रो रही हैं और तुझमें रब दिखता है…यारा मैं क्या करूं… गाना गा रही हैं. छात्राओं के इस अंदाज ने शिक्षिका को भी भावुक बना दिया है और शिक्षिका भी वीडियो में रोती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो ने लोगों को इमोशनल कर दिया है और लोग इसे बहुत ही पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही छात्र जीवन में एक शिक्षक का एक भूमिका होती है. इस वीडियो ने फिर से यह लोगों के सामने ला दिया है.
खास बात यह है की मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हर छात्र के जीवन में एक अच्छे शिक्षक की उपस्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. जबकि कुछ उस आनंद से वंचित होते हैं, कई को एक शानदार गुरु और शिक्षक का आशीर्वाद प्राप्त है. गुरु न केवल छात्रों का मार्गदर्शन करते हैं बल्कि उनके दोस्त भी बनते हैं. वे किशोर और स्कूली जीवन की अशांत लहरों के माध्यम से नेविगेट करने में उनकी मदद करते हैं.
उत्तर 24 परगना जिले के छात्रों ने शिक्षिका को दी इमोशनल विदाई
बताया जा रहा है की पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के कटियाहाट बीकेएपी गर्ल्स हाई स्कूल की एक शिक्षिका को अपनी छात्राओं से भावभीनी विदाई मिली है. इसकी क्लिप आपको अपने स्कूल के अपने पसंदीदा शिक्षक को भी याद दिलाएगी. ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में, संपा के रूप में पहचानी जाने वाली एक शिक्षिका को अपनी छात्राओं से घिरा देखा जा सकता है. जैसे ही क्लिप आगे बढ़ती है, छात्रों ने उन्हें आंसू बहाते हुए अलविदा कहा. यहां तक कि एक ने घुटने के बल बैठ कर उन्हें फूल भेंट किया. वीडियो के कैप्शन में लिखा है. “छात्र संपा मैम को अपना प्यार दे रहे हैं, शायद दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षकों में से एक. कटियाहाट बीकेएपी गर्ल्स हाई स्कूल, उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल,”