apanabihar.com45

आने वाले महीने मार्च में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) और होली (Holi) जैसे बहुत बड़े त्योहार आ रहे हैं, ऐसे में अगर आपको बैंक संबंधित कोई जरूरी काम है तो आपके लिए यह खबर काम की है। बता दे की मार्च में बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक (RBI)  ने मार्च 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank band in march 2022) की लिस्‍ट जारी कर दी है। इस लिस्‍ट के मुताबिक अगले महीने बैंक 13 दिन बैंकों में कामकाम नहीं होंगे। इसमें दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार की साप्तहिक छुट्टियां भी शामिल हैं। 

सभी राज्यों के लिए अलग-अलग नियम : आपको बता दे की RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List 2022) के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। ऐसे में मार्च माह में बैंकों का कामकाज निपटाने के लिए घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays) जरूर देखकर निकले वरना आपका दिन बर्बाद हो जाएगा।

Also read: सोमवार को बदला पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है रेट

Also read: मंगलवार को इतना सस्ता हुआ सोना, चांदी भी गिरा, जाने ताजा भाव

देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट – (Bank Holidays List in March 2022)

1 मार्च:  (महाशिवरात्रि)- अगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे।
3 मार्च:  (लोसार)- गंगटोक में बैंक बंद
4 मार्च:  (चपचार कुट)- आइजोल में बैंक बंद
6 मार्च:  रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
12 मार्च: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
13 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
17 मार्च: (होलिका दहन)- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
18 मार्च: (होली/धुलेटी/डोल जात्रा)- बेंगलूरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे।
19 मार्च: (होली/याओसांग का दूसरा दिन)- भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे।
20 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
22 मार्च: (बिहार दिवस)- पटना में बैंक बंद रहेंगे।
26 मार्च: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
27 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.