apanabihar.com1 46

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर पैसे नहीं मिलने के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) को बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गए हैं। बता दे की यह फैसला उन्होंने (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) द्वारा अनुबंध के भुगतान ना किए जाने की वजह से लिया है। खास बात यह है की फॉकनर जब स्वदेश लौटने के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे तब वह काफी गुस्से में दिखाई दिए। वह इतने ज्यादा गुस्से में थे कि उन्होंने एयरपोर्ट रवाना होने से पहले पीसीबी के एक अधिकारी के साथ चर्चा के बाद लॉबी फ्लोर की बालकनी से अपना बल्ला और हेलमेट फेंक दिया, जोकि सीधे होटल के झूमर (chandelier) पर जाकर लगा। सोशल मीडिया पर ये फोटो काफी वायरल हो रही है।

आपको बता दे की ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर फॉकनर ने इससे पहले, पीसीबी पर पैसे नहीं देने का आरोप लगाया। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘मैं पाकिस्तान क्रिकेट फैंस से माफी मांगता हूं। दुर्भाग्यवश मुझे आखिरी दो मैचों से हटना पड़ा। पीसीबी की तरफ से मेरी तय सैलरी का भुगतान नहीं करने की वजह से मुझे ये कदम उठाना पड़ा है। मैं यहां पूरी अवधि के दौरान रहा, लेकिन बोर्ड ने मुझसे झूठ बोलना जारी रखा।’ 

बताया जा रहा है की फॉकनर ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘लीग छोड़ने में दुख होता है, क्योंकि मैं पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट को वापस लाने में मदद करना चाहता था। यहां काफी युवा प्रतिभा हैं और फैंस अद्भुत हैं, लेकिन जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया गया वह पीसीबी और पीएसएल की तरफ से अपमानित करे जैसा है। मुझे यकीन है कि आप सभी मेरी स्थिति को समझते हैं।’

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.