बिहार में पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है. देश के कई राज्यों की तरह बिहार भी पर्यटकों का हब बनता जा रहा है. देसी-विदेशी पर्यटकों की संख्या बिहार में कई राज्यों से ज्यादा है. वही विदेशी पर्यटकों की बात करें तो गोवा से भी अधिक विदेशी पर्यटक बिहार आने लगे हैं. बता दें कि 2020 में गोवा में कुल विदेशी पर्यटक 3 लाख 2 हजार 751 आए थे, जबकि बिहार में विदेशी पर्यटकों का आंकड़ा 3 लाख 80 हजार 80 था.
कहा जा सकता है कि देश के पिछड़े राज्यों में शुमार होने के बावजदू पर्यटकों को बिहार काफी पसंद आ रहा है. बिहार में शराबबंदी कानून का असर पर्यटकों पर नहीं पड़ा था. खास बात यह है की शराब नहीं मिलने के बावजूद पर्यटकों को बिहार खूब भाता रहा है. देश भर में मौज मस्ती के लिए सबसे अधिक लोग गोवा जाते थे. लेकिन कोरोना काल में हालात ऐसे रहे कि लोगों को गोवा से अधिक पसंद बिहार आया. विदेशी पर्यटकों की संख्या पिछले वर्ष गोवा से अधिक बिहार में रही.
आपको बता दे की केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी पर्यटकों को पसंद आने वाले राज्यों में बिहार देश के 10 राज्यों में शामिल है. सबसे अधिक विदेशी पर्यटक महाराष्ट्र में आ रहे हैं. भारत में आए कुल विदेशी पर्यटकों में महाराष्ट्र आने वालों की संख्या 17.6 फीसदी है. महाराष्ट्र के बाद नंबर तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश का आता है. तमिलनाडु में 17.1% तो उत्तर प्रदेश में 12.4% विदेशी पर्यटक आ रहे हैं. देश के 10 राज्यों में बिहार का नंबर 9वां है, जबकि गोवा 10वें नंबर पर है. बिहार में विदेशी पर्यटकों के आने का प्रतिशत 4.3 है, जबकि गोवा का 4.2 है. बिहार में बढ़ते विदेशी पर्यटकों की संख्या से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी काफी प्रभावित हैं और कहते हैं कि बिहार में कुल पर्यटकों की संख्या सालाना 2 करोड़ से भी अधिक हो गई है.
2020 में विदेशी पर्यटकों के 10 राज्यों की सूची
महाराष्ट्र – 1262409
तमिलनाडु – 1228323
यूपी – 890932
दिल्ली – 681230
पश्चिम बंगाल – 463285
राजस्थान – 446457
पंजाब – 3591114
केरल – 340755
बिहार – 308080
गोवा – 302751
अन्य राज्यों में – 888433
भारत में आए कुल विदेशी पर्यटक – 7171769
विदेशी पर्यटक जो बिहार आए
वर्ष – विदेशी पर्यटक
2017 – 10827059
2018 – 1087971
2019 – 1093141
2020 – 308080