पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम (Cricketer Saba Karim) ने बिहार में क्रिकेट की स्थिति और क्रिकेट एसोसिएशन पर सवाल खड़ा किया है. एक निजी कार्यक्रम में पटना पहुंचे सबा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार में क्रिकेट (Cricket Of Bihar) और खिलाड़ियों की दशा बेहद खराब है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई (BCCI) द्वारा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को फंड मिलता है लेकिन एसोसिएशन की कमी है जिस कारण से बिहार क्रिकेट के विकास में अभी भी पीछे है. बता दे की सबा ने कहा कि कई राज्य आज खेल और खिलाड़ियों के क्षेत्र में आगे निकल गए हैं लेकिन बिहार अभी भी पीछे है इसका एकमात्र कारण है कि यहां की सरकार और एसोसिएशन खेल के प्रति जागरूक नहीं है.
आपको बता दे की दाएं हाथ के बल्लेबाज रहे इस खिलाड़ी ने कहा कि बीसीसीआई ने कई छोटे राज्यों को फंड दिया. वहां क्रिकेट ग्राउंड बने हैं और खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस करते हैं. उस ग्राउंड से कई खिलाड़ी क्रिकेट की दुनिया में परचम लहरा रहे हैं. करीम ने साफ तौर पर बिहार सरकार और क्रिकेट एसोसिएशन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जिस समय बिहार को बीसीसीआई द्वारा फंड किया गया उस समय कई और छोटे राज्यों को भी दिया गया था उन राज्यों में कई ग्राउंड बन गए लेकिन बिहार में एक भी ग्राउंड नहीं है, खास करके पटना में.
बताया जा रहा है की पटना की चर्चा करते हुए इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि पटना में एकमात्र ऊर्जा स्टेडियम है वह भी निजी है. यहां पर जो लोग एसोसिएशन में जुड़े हैं उन से बैठ कर बात करना और समझाना बहुत ही कठिन है. उन्होंने कहा कि यहां पर लोग अहम की लड़ाई लड़ रहे हैं जिस कारण से खिलाड़ियों को घाटा हो रहा है. उन्होंने कहा कि पहले भी बिहार के कई खिलाड़ी क्रिकेट में सम्मिलित हो चुके हैं. आने वाले समय में बिहार पर नजर है लेकिन बिहार में सबसे पहले खेल ग्राउंड होना अति आवश्यक है, जहां खिलाड़ी खेल सकें और प्रैक्टिस कर सकें.