सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई चीज वायरल होते रहते है. ऑप्टिकल इल्यूशन (Optical Illusion) का नाम तो आपने सुना ही होगा. हिंदी में इसे दृष्टि भ्रम यानी आंखों का धोखा कहा जाता है. इसका इतिहास बहुत ही पुराना है. कहते हैं कि महाभारत में पांडवों ने जो माया महल बनवाया था, वह ऑप्टिकल इल्यूशन यानी दृष्टि भ्रम से ही भरा हुआ था. वहां होता कुछ और था, जबकि दिखता कुछ और था और इसकी वजह नजरों का धोखा था. ऐसे कई ऑप्टिकल इल्यूशन हैं, जिनकी गुत्थी सुलझाने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं. एक बार में तो यह संभव ही नहीं है कि कोई ऑप्टिकल इल्यूशन की गुत्थी को सुलझा सके. इसके लिए 2-3 या कई बार उस दृष्टि भ्रम वाली तस्वीर को देखना पड़ता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर (Viral Photo) आजकल खूब वायरल हो रही है, जो ऑप्टिकल इल्यूशन से भरी हुई है.
आपको बता दे की इस तस्वीर में कुछ नंबर छिपे हुए हैं. वो नंबर क्या हैं, वह बताने में लोगों के पसीने छूट गए हैं. कोई कुछ बता रहा है तो कोई कुछ. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक गोला बना हुआ है. उसी गोले के अंदर कुछ नंबर लिखे हुए हैं, जिसने लोगों का दिमाग घुमा दिया है. बहुत कम ही लोग गोले में छिपा सही नंबर बता पाए हैं, जबकि अधिकांश लोगों ने गलत नंबर ही बताए हैं.
देखिए तस्वीर:
जानकारी के लिए बता दे की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस दिमाग घुमा देने वाली तस्वीर को @benonwine नाम की आईडी से शेयर किया गया है और सवाल पूछा गया है कि क्या आपको कोई नंबर दिखाई दे रहा है? अगर दिख रहा है तो बताइए वो नंबर क्या है? इस वायरल तस्वीर को अब तक 1,600 से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि ढाई सौ से अधिक लोगों ने तस्वीर को रिट्वीट किया है.