हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.
सवाल- उस जीव का क्या नाम है, जो एक बार सोने के बाद दोबारा नहीं जागता
जवाब- चींटी एक बार सोने के बाद दोबारा नहीं जागती.
सवाल- चाय का सेवन करने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाब- इससे दांतों में पायरिया रोग की आशंका बढ़ जाती है और पाचन क्रिया खराब होती है.
सवाल- साढ़ूभाई कौन होते हैं और अंग्रेजी में उन्हें क्या कहा जाता है?
जवाब- पत्नी की बहन के पति को साढ़ूभाई कहा जाता है, इन्हें अंग्रेजी में ब्रदर इन लॉ कहते हैं.
सवाल- लोहा किस तरह बनाया जाता है?
जवाब- लोहा लोह अयस्क से बनाया जाता है और इसे धरती से खनिज के रूप में निकाला जाता है.
सवाल- जब हमारे पास दो आंखें हैं, तो हम एक समय पर एक ही चीज क्यों देखते हैं?
जवाब- दिमाग के हिसाब से आंखें काम करती हैं और हम अपनी आंखों से नहीं बल्कि दिमाग से चीजों को देख पाते हैं. पहले दोनों आंखें एक ही चीज को टार्गेट करती हैं, फिर उस चीज की धुंधली तस्वीर बनती है, जिसके बाद दिमाग उसे सही रूप में एक करके दिखाता है.
सवाल- दिन में लगातार दो बार गायब होने वाले मंदिर का नाम बताइए?
जवाब- श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर.
सवाल- इंसान को खूबसूरत बनाने वाला डर कौन सा है?
जवाब- पाउडर.
सवाल- खाने से पहले तोड़ी जाने वाली चीज कौन सी है?
जवाब- अंडा.
सवाल- उस देश का नाम क्या है, जहां केवल 27 लोग रहते हैं?
जवाब- इस देश का नाम सीलैंड है, जो इंग्लैंड के सफोल समुद्र तट से करीब 10-12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां का पूरा क्षेत्रफल महज एक टेनिस कोर्ट के बराबर है. जबकि इस देश की कुल आबादी 27 लोगों की है.