हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है| आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर
सवाल 1: वह क्या है जो आग में नही जलता और पानी में नहीं डूबता ?
जवाब: बर्फ.
सवाल 2: कौन सा जानवर है जो एक बार सोने के बाद दोबारा नही जागता?
जवाब: चींटी एक ऐसी जीव है जो एक बार सो जाए तो जगती ही नहीं.
सवाल 3: उस जानवर का नाम बताइए जो 30 फीट तक छलांग मार सकता है?
जवाब: कंगारू.
सवाल 4: टेलीफोन के डायलिंग पैड के सभी अंकों का गुणा करने पर क्या अंक प्राप्त होगा ?
जवाब: शून्य.
सवाल 5: औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सभी देखते है लेकिन उसका पति कभी नहीं देख सकता ?
जवाब: विधवा का रूप.
सवाल 6: मान लीजिए z के आठ लड़के है और उनकी एक-एक बहन हैं, तो z के कुल कितने बच्चे हैं ?
जवाब: Z के कुल 9 बच्चे हैं.
सवाल 7: उस मंदिर का नाम क्या है जो दिन में लागातार दो बार गायब हो जाता हैं ?
जवाब: श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर.
सवाल 8: अगर 1 रू.में 40 चिड़िया, 3 रू. का कबूतर, 5 रू. का 1 मुर्गा तो बताइए 100 रू. में 100 पक्षी कैसे आएंगे? समझाइए
जवाब: 2 रु. में 80 चिड़िया, 3 रु. में 1 कबूतर और 95 रु. में 19 मुर्गे खरीदकर 2+3+95= 100 में सौ पक्षी आ जाएंगे.
सवाल 9: क्या सीलिंग फैन को 5 नंबर के बजाय 1 नंबर पर चलाया जाए तो बिजली का बिल कम आएगा ?
जवाब: अगर पंखे का रेगुलेटर पुराना है तो 1 नंबर पर चलाने पर भी बिल पांच नंबर के बराबर ही आएगा। आप 1 पर चलाये या 5 पर बिजली खर्च में ज्यादा फर्क नहीं होने वाला है. पुराने रेगुलेटर एक तरह से प्रतिरोध ही है.
सवाल 10: कौन सा डर इंसान को सुंदर बना जाता हैं ?
जवाब: पाउडर.