हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है| आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर
सवाल : शोधकर्ताओं के अनुसार, शुद्ध कार्बन की पहली स्थिर रिंग में कितने परमाणु होते हैं?
जवाब : 18
सवाल : ‘गंगा आमंत्रण अभियान’ किस मंत्रालय ने शुरू किया है?
जवाब : गंगा आमंत्रण अभियान का शुभारंभ जल शक्ति मंत्रालय द्वारा किया गया है.
सवाल : विश्व बैंक समूह के वर्तमान प्रमुख कौन हैं?
जवाब : ‘डेविड मालपास ‘विश्व बैंक समूह के वर्तमान अध्यक्ष हैं.
सवाल : वर्तमान में भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंक हैं?
जवाब : भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या घटकर 12 हो गई है जो कि पहले 27 थी.
सवाल : भारतीय संगीत में ,अभंग किस देवता के भजन है ?
जवाब. भारतीय संगीत में अभंग विट्ठल भगवान के भजन हैं। प्रथम अभंग संत तुकाराम ने गाया।
सवाल : कौन सा जीव बिना भोजन के तीन दिन जिन्दा रह सकता है?
जवाब : बिल्ली।
सवाल ; कौन से विटामिन पानी में घुलनशील हैं?
जवाब : B और C पानी में घुलनशील विटामिन हैं।
सवाल : कौन सी चीज महिला पूरे साल में एक बार खरीदती है?
जवाब : राखी
सवाल : ऐसा कौन सा काम है जिसे समाज में कुंवारी लड़की करे तो बदनामी होती है?
जवाब : मांग में सिंदूर भरना