आपलोग अभी तक सुने होंगे की लोग सोशल मीडिया से पैसा कमाते है लेकिन क्या आपको ये पता है. कि मात्र 42 सेकेंड में एक यूट्यूबर ने महज 42 सेकेंड में 1 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई की है. जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि जोनाथन मा (Jonathan Ma) नामक यूट्यूबर इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनका यूट्यूब पर जोमा टेक (Joma Tech) नाम से चैनल (Joma Tech YouTube) है |
मात्र 42 सेकेंड में करोड़ो की कमाई : आपको बता दे की अभी सोशल मीडिया पर एक वंदा काफी चर्चा में है | वो है जोनाथन के चर्चा में होने का कारण यह है कि उन्होंने हाल ही में महज 42 सेकेंड के अंदर 1 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई की है. हालांकि, जोनाथन मा को काट पीटकर हाथ में 1 करोड़ 40 लाख रुपये ही मिले हैं |
जानिये कैसे की कमाई : खास बात यह है की बिजनेस इनसाइडर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जोनाथन मा (Jonathan Ma) ने अपना NFT कलेक्शन जारी किया है, ताकि वह एक फिल्मेमकर बन सके. उन्होंने NFT कलेक्शन के लिए डिस्कोर्ड सर्वर बनाया. ये ऐसा सर्वर होता है, जहां एक जैसे सर्वर वाले ही लोग उनके NFT कलेक्शन को देख पाएंगे. जिनके पास भी जोनाथन का NFT होगा, वही प्राइवेट डिस्कोर्ड (प्राइवेट सर्वर) पर देख पाएंगे |
कौन हैं जोनाथन मा? बताते चले की जोनाथन मा (Jonathan Ma) फुलटाइम यूट्यूबर बनने से पहले वह फेसबुक और गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुके हैं. फिलहाल वो यूट्यूब पर कंप्यूटर प्रोगामिंग, क्रिप्टो और तकनीक से रिलेटेड वीडियो बनाते हैं. उनके यूट्यूब पर 16 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. उनका एकमात्र उद्देश्य फिल्म डायरेक्टर बनना है. यही कारण है कि उन्होंने NFT (Nonfungible-token) लॉन्च किया. ताकि वह अपने सपने को पूरा कर सकें. कई लोगों की तरह जोनाथन की रुचि भी क्रिप्टो करंसी में है |