क्रिकेट को अनिश्चिताओ का खेल माना जाता है और कहीं न कहीं ये सत्य भी है | क्योंकि क्रिकेट में कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं रहता जी हाँ दोस्तों क्रिकेट में बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनते है और टूटते रहते है | हाल ही में क्रिकेट की दुनिया में बिहार के लाल ने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बिहार के मोतिहारी के क्रिकेट प्लेयर साकिबुल गनी ने रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ दिया है। 22 बरस के साकिबुल गनी ने रणजी ट्रॉफ़ी डेब्यू मैच में बिहार की तरफ से बैटिंग करते हुए ट्रिपल सेंचुरी लगाई।
आपको बता दे की कोलकाता में मिज़ोरम के खिलाफ खेली गई उनकी यह पारी फर्स्ट क्लास क्रिकेट के पहले मैच में किसी भी बल्लेबाज के नाम पर दर्ज दुनिया में सबसे बड़ा स्कोर है। उनकी यह ट्रिपल सेंचुरी मात्र 387 गेंद पर आई है। उन्होंने अपनी इस पारी में 50 चौके लगाए हैं। साकिबुल गनी के इस परफॉर्मेंस उनके परिजनों को बधाइयां मिल रही है। उनके घर पर जश्न मनाया जा रहा है।
चार भाई में दो भाई है क्रिकेटर : खास बात यह है की साकिबुल गनी चार भाई में सबसे छोटा है। इसका बड़ा भाई फैसल गनी भी क्रिकेटर है। वो तेज गेंदबाज हैं। साकिबुल के बड़े पिताजी ने दैनिक भास्कर को बताया कि जब से मैंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की बात सुनी है, तब से खुशी के मारे नींद नहीं आ रही है। MP के अजय रोहेरा के नाम था रिकॉर्ड : इससे पहले फर्स्ट क्लास डेब्यू पर अजय रोहेरा के नाम रिकॉर्ड दर्ज था। उन्होंने नाबाद 267 रनों की पारी खेली थी। साकिबुल ने उनको काफी पीछे छोड़ते हुए यह बड़ा रिकॉर्ड स्थापित कर दिया। वह उस समय बल्लेबाजी करने के लिए आए जब बिहार के 3 विकेट 71 के कुल स्कोर पर गिर गए थे। इसके बाद जो हुआ वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।
341 रन के शानदार पारी से जीता सबका दिल : बताते चले की यह रणजी कोलकत्ता में मिजोरम के खिलाफ खेला जा रहा था। वही बिहार की तरफ से खेलते हुए सकीबुल गणी ने अकेले 341 रनो की शानदार पारी खेली, यानि की इन्होने ट्रिपल सेंचुरी 387 बॉल पर मारी। आपको बता दूँ की उनका यह पारी धुआँधार था। जहाँ पर उन्होंने कुल 50 चौके लगाए थे।