बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है. बता दे कि खगड़िया-कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना के अंतर्गत खगड़िया से अलौली स्टेशन तक अगले सप्ताह से मालगाड़ी के परिचालन का रास्ता साफ हो गया है. कामाथान से अलौली स्टेशनों के बीच अंबा मोड़ के निकट 26 नंबर पुल व उसके एप्रोच पथ का निर्माण कार्य नहीं होने के कारण लगभग 228 मीटर हिस्से में रेल लाइन बिछाने का कार्य बचा हुआ था. जानकारी के अनुसार, 26 नंबर ब्रिज व उसके एप्रोच पथ का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जायेगा. इसके बाद एप्रोच पथ पर स्टोन डस्ट देने का कार्य भी पूरा किया जा चुका है |
आपको बता दे की सोनपुर मंडल में मंडलीय समिति की बैठक में इसे मुद्दे के उठने के बाद सोनपुर डिवीजन ने खगड़िया-अलौली-कुशेश्वरस्थान लाइन योजना की परिस्थिति साफ की है. इसमें अलौली से कुशेश्वरस्थान 25 किमी लंबी रेल लाइन की योजना (Rail Line Project) के लिए हाइड्रोलॉजिकल सर्वे किया जा रहा है. तीन नदियों से इस रेल लाइन के गुजरने के कारण यहां पर पानी की स्थिति व पुलों की व्यवस्था को लेकर सर्वे होगा. इसके आधार पर ही रिपोर्ट बनायी जाएगी |
जमालपुर नयी रेल सुरंग से ट्रेनों का परिचालन शुरू : बताया जा रहा है की मुंगेर मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन के दोहरीकरण का काम पूरा कर लिया गया है. इसके बाद इस रेलमार्ग से अलग-अलग रूट की ट्रेनों का परिचालन भी अब दोबारा सामान्य रूप से आरंभ हो गया है. इतना ही नहीं जमालपुर और रतनपुर के बीच भी दोहरीकरण कार्य पूरा करने के बाद नयी रेल सुरंग से ट्रेनों का परिचालन आरंभ कर दिया गया है.