apanabihar.com 69

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राजगीर ज़ू सफारी का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने इसका भ्रमण किया और कहा कि ज़ू सफारी को बनाने का प्लान वर्ष 2016 में बनाया गया था, बीच-बीच में मैं कई बार यहां आ कर कार्य प्रगति को देखता था. बिहार के राजगीर में नवनिर्मित वन्य प्राणी सफारी बुधवार से आम लोगों के लिए खुल गया है. 176 करोड़ रुपये की लागत से 191.12 हेक्टेयर में बना यह जू सफारी बेहद आकर्षक है. यह ज़ू सफारी यहां रत्नागिरी और स्वर्णगिरी पर्वत के बीच में डेवलप किया गया है.

आपको बता दे की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राजगीर ज़ू सफारी का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने इसका भ्रमण किया और कहा कि ज़ू सफारी को बनाने का प्लान वर्ष 2016 में बनाया गया था, बीच-बीच में मैं कई बार यहां आ कर कार्य प्रगति को देखता था. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ज़ू सफारी में टिकट विंडो, कंटोल रूम, 180 डिग्री थियेटर बनाया गया है. पर्यटकों के लिए सेल्फी पॉइंट के साथ-साथ पानी और शौचालय की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते कहा कि गुजरात से यहां छह शेर लाए गये हैं.

Also read: बिहार के रेल यात्रियों को तोहफा, बख्तियारपुर को मिलने जा रही सुपरफास्ट ट्रेन

Also read: बिहार के 2.43 लाख परिवारों को तोहफा, 100 दिनों में मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

बताया जा रहा है की इस ज़ू सफारी को आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत बनाया गया है. यह देश में मौजूद अन्य सफारी से अलग है, यहां हाईटेक कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से पूरे ज़ू सफारी पर नजर रखी जा सकेगी. साथ ही करीब 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. राजगीर ज़ू सफारी में गुजरात के गिर से लाए गए एशियाई शेर समेत पांच प्रजाति के जंगली जीवों को यहां रखा गया है. इन पांचों जानवरों को अलग-अलग ओपन केज में रखा गया है जिन्हें यहां आने वाले पर्यटक विचरते देख सकेंगे.

खास बात यह है की राजगीर ज़ू सफारी में रात में लोगों के रहने का भी इंतजाम है. नेचर सफारी के लिए rajgirzoosafari.in लिंक पर विजिट कर टिकट बुक किया जा सकता है. टिकट बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर 250 रुपये पेमेंट कर टिकट बुक कर सकेंगे.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.