बिहार में आने वाले समय में चार और फाेरलेन की सौगात मिलने वाली है। बिहार सरकार की ओर से इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। वहां से स्वीकृति मिलते ही इसका काम बिहार के दो जिलो के बीच बनने वाले एक्सप्रेस-वे पर शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है की बिहार के बक्सर से भागलपुर (बिहार) के बीच नया एक्सप्रेस-वे (New Expressway Between Buxar to Bhagalpur) का निर्माण इसी वित्त वर्ष में आरंभ होगा।
बताया जा रहा है की बिहार में बनने वाले इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 350 किमी होगी। बिहार के पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की ओर से बुधवार को बिहार के इस एक्सप्रेस वे सहित तीन और नई फोर लेन सड़क निर्माण संबंधी प्रस्ताव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया। जैसे ही स्वीकृति मिलेगी तो बिहार में इसका टेंडर होगा और फिर इसका काम भी जल्द से जल्द शुरू हो जायेगी |
बिहार में बनेंगे और चार फोरलेन भेजा गया प्रस्ताव
- बिहार के बक्सर से भागलपुर एक्सप्रेस-वे की लंबाई-350 किमी
- बिहार के मांझी से कुशीनगर फोरलेन की लंबाई-215 किमी
- बिहार के भागलपुर विक्रमशिला से फारबिसगंज फोरलेन की लंबाई-120 किमी
- बिहार के नवादा-मोकामा-बरौनी-लदनिया फोरलेन की लंबाई-220 किमी