बिहार की राजधानी पटना को प्रदूषण से पूरी तरह से मुक्त करने के लिए लगातार परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है।लेकिन अभी बिहार की राजधानी पटना में कई सीएनजी बसों और कई इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जा रहा है। आपको बता दूं कि यह कदम बिहार सरकार की तरफ से उठाया गया है। क्योंकि अभी राजधानी पटना सहित बिहार के कई बड़े शहरों में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा था।
बताया जा रहा है की इसी को देखते हुए राजधानी पटना सहित बिहार के कई शहरों में भी सीएनजी बसों का परिचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। अभी फिलहाल राजधानी पटना में ही इन बसों का परिचालन किया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में 100 सीएजी बसों को लाया जाएगा और इन जिलों में भेजे जाएंगे इसकी जानकारी खुद जेडीयू मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी है।
यह होगा खासियत : खास बात यह है की इन सीएनजी बस पूरी तरह से हाई टेक वीआईपी होगा और इसमें अनेक खासियत होगी जिसमें हाइड्रोलिक लिफ्ट की मदद से व्हीलचेयर का प्रयोग किया जाएगा इससे दिव्यांगजनों को इन बसों पर चढ़ने में सहूलियत होगी हाइड्रोलिक लिफ्ट का प्रयोग करके यात्री 1 मिनट में से कम में प्रवेश कर सकता है इसके अलावा इस सीएनजी बसे पूरी तरह से वातानुकूलित होगा इसमें पैनिक बटन रहेंगे, क्लोज सर्किट, टेलिविजन कैमरा, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन आईपीएस डिस्पले होगा इसके साथ साथ आरामदायक सीट जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध होगी।