हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है । क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है। परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.
सवाल : प्रत्यावर्ती धारा (अल्टरनेट करंट) को दिष्ट धारा (डायरेक्ट करंट) में बदलने हेतु किसका उपयोग किया जाता है?
जवाब : रेक्टिफायर
सवाल : भारत के अलावा और किस देश में कमल राष्ट्रीय फूल है?
जवाब : भारत के अलावा कमल “वियतनाम” में राष्ट्रीय फूल है।
सवाल : बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
जवाब : जनसंख्या के हिसाब से मधुबनी जिला सबसे बड़ा है।
सवाल : ‘गंगा आमंत्रण अभियान’ किस मंत्रालय ने शुरू किया है?
जवाब : गंगा आमंत्रण अभियान का शुभारंभ जल शक्ति मंत्रालय द्वारा किया गया है.
सवाल : विश्व बैंक समूह के वर्तमान प्रमुख कौन हैं?
जवाब : ‘डेविड मालपास ‘विश्व बैंक समूह के वर्तमान अध्यक्ष हैं.
सवाल : वर्तमान में भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंक हैं?
जवाब : भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या घटकर 12 हो गई है जो कि पहले 27 थी.
सवाल : हमारे शरीर में अनैच्छिक कार्यों (involuntary actions) को किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है?
जवाब : Medulla in Hindbrain हमारे शरीर में अनैच्छिक कार्यों को नियंत्रित करती है.
सवाल : मानव शरीर का कौन सा अंग अंधेरा होते ही बड़ा हो जाता है?
जवाब : इसका जवाब है मानव शरीर के आंखों की रेटिना जो कि अंधेरा होते ही बड़ी हो जाती है क्योंकि आँख की किकी (रेटिना) है जो दिन के प्रकाश में छोटी होती है और रात को जब प्रकाश की कमी महसूस होती है तो तब वो फोकस करने के लिए बड़ी हो जाती है.