हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है । क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है। परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.
सवाल : सूर्य के अपेक्षाकृत ठन्डे भाग , जिसका तापमान 1500°C होता है, क्या कहलाता है ?
जवाब : सौर कलंक
सवाल : विश्व मे सर्वप्रथम किस अंग का प्रत्यारोपण संभव हुआ ?
जवाब : हृदय का
सवाल : जनगणना की तर्ज़ पर मृत्यु गणना वाला पहला राज्य कौन – सा है ?
जवाब : कर्नाटक
सवाल : किस मुग़ल बादशाह ने वसीयत लिखकर अपने पुत्रो को यह निर्देश दिया था कि वे असद खा को बजीर बनाए ?
जवाब : औरंगजेब ने
सवाल : हिटनी हयूस्टन किस क्षेत्र से सम्बंध थे?
जवाब : पॉप गायिकी से
सवाल : बैक्टीरिया की खोज किसने की थी?
जवाब :पराश्रव्य (अल्ट्रासोनिक तिरंगे)
सवाल : कैटिनिज्म, मानसिक दुर्बलता तथा हाइपोथाइरोडडिज्म किसकी कमी से होने वाले लक्षण है?
जवाब :आयोडीन
सवाल : कौनसा सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह है?
जवाब :वीनस (शुक्र)
सवाल : मनुष्य का कौन-सा अंग मेनिनजाइटिस रोग से विशेष रूप से प्रभावित होता है?
जवाब : मस्तिष्क तथा स्पाइनल कार्ड
सवाल : किस कोशिकांग को कोशिका का पावर हाउस कहा जाता है “?
जवाब :माइटोकोन्ड्रिया
सवाल : कंजक्टिवा की शुष्कता से मनुष्य में कौन-सी बीमारी उत्पन्न होती है?
जवाब :जीरोप्थेलमिया
सवाल : किसी सामान्य मानव नेत्र के लेंस की फोकस दूरी लगभग कितनी होती है?
जवाब :25 सेंटीमीटर
सवाल : भारतीय सेना के लिए एक एक्सोस्केलेटन सूट किसके द्वारा बनाया गया है?
जवाब : भारतीय सेना के लिए एक्सोस्केलेटन सूट का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा किया गया है.
सवाल : OPEC किस प्रकार का संगठन है?
जवाब : पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन या OPEC एक स्थायी, अंतर सरकारी संगठन (Permanent Intergovernmental Organization) है जिसे 1960 में बगदाद के सम्मेलन में बनाया गया था.
सवाल : वह क्या जिसे हम खाते है तो है मगर उसे हम देख नहीं सकते?
जवाब : कसम