हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है| आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर
सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जो पूरे महीने में सिर्फ एक बार ही आती है और 24 घंटे पूरे होने के बाद चली जाती है?
जवाब – तारीख
सवाल– मोर एक चिड़िया है और वो अंडे नहीं देती है, तो फिर मोर के बच्चे किस प्रकार जन्म लेते हैं?
जवाब– अंडे मोरनी देती है।
सवाल– तीन लगातार दिनों के नाम बताइए लेकिन उनमे बुधवार, शुक्रवार और रविवार नहीं आना चाहिए?
जवाब – यस्टरडे, टुडे और टुमॉरो।
सवाल– सोने की वो कौन सी चीज है जो सुनार या किसी भी ज्वेलर्स शॉप में नहीं मिलती है?
जवाब – चारपाई, चारपाई का इस्तेमाल सोने के लिए करते है लेकिन ये सुनार की दुकान पे नहीं मिलती है
सवाल –वो कौन सी चीज है जो हमारे ज़िन्दगी में सिर्फ दो बार फ्री मिलती है लेकिन तीसरी बार नहीं?
जवाब : – दांत