भारत देश की सबसे कठिन परीक्षाओं की अगर बात की जाए तो इसमें यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन(UPSC) किस सिविल सेवा परीक्षा का नाम सबसे पहले आता है और इस परीक्षा में हर साल लाखों छात्र शामिल होते हैं जिनमें से पास होने वालों की संख्या बेहद कम होती है| इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार ही आईएसए या आईपीएस ऑफिसर बनते हैं और आगे चलकर देश की ब्यूरोक्रेसी को भी संभालते हैं|
सवाल : पाई (Pi) का मान क्या है?
जवाब : पाई एक गणितीय नियतांक है जिसका संख्यात्मक मान किसी वृत्त की परिधि और उसके व्यास के अनुपात के बराबर होता है. पाई (Pi) का मान लगभग 3.14 होता है.
सवाल : लाल मिट्टी का रंग लाल क्यों होता है ?
जवाब :लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण लाल मिट्टी का रंग लाल होता है
सवाल: हार्ड डिस्क , डीवीडी , रोम , कैश मेमोरी तथा स्टैटिक रैम में से सबसे तेज मेमोरी है ?
जवाब: कैश मेमोरी
सवाल : एक लीटर पानी में कितना बूंद पानी होता है ?
जवाब : लगभग 20000 बूंद। सामान्य तौर पर बारिश की एक बूंद का वजन 0.05 ग्राम मापा गया है, इस हिसाब से एक ग्राम में 20 बूंद तो एक लीटर में 20000 क्योंकि एक लीटर पानी = 1000 ग्राम।