हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है । क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है। परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.
सवाल 1: किस देश के मूल निवासी को ‘रेड इंडियन’ कहा जाता है?
जवाब- यूरोप से लोगों के आने से पहले जो लोग अमेरिका महाद्वीप के मूल निवासी थे उनको रेड इंडियन या नेटिव इंडियन कहते हैं. ये करीब 500 स्वतंत्र कबीलों का सामूहिक नाम हैं जो मेक्सिको, उतरी अमेरिका और कनाडा के कुछ भागो में रहते थे.
सवाल 2: संयुक्त राष्ट्र ने किस वर्ष में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की शुरुआत की?
जवाब : संयुक्त राष्ट्र ने 1975 में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की शुरुआत की थी।
सवाल 3: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आवासीय क्षेत्रों में अधिकतम ध्वनि सीमा कितनी हो सकती है?
जवाब : 55 डेसीबल
सवाल 4: टेलीफोन के डायलिंग पैड के सारे अंकों का गुणा करने पर कोन सा अंक आएगा?
जवाब : जीरो
सवाल 5: संसद के सत्र आहूत करने और सत्रावसान करने की जिम्मेदारी किसे दी गई है?
जवाब : राष्ट्रपति, वो लोकसभा का प्रथम सत्र संबोधित करता है। संयुक्त अधिवेशन बुलाकर अभिभाषण दे सकता है।
सवाल 6 : क्या ऐसा मुमकिन है कि कोई आदमी लगातार 10 दिनों तक सोए बिना रह सके?
जवाब : जी हां, आदमी रात में सोएगा।
सवाल 7: एक मनुष्य 24 घंटे में कितनी बार सास लेता है?
जवाब : एक मनुष्य 17 से 30 हजार बार एक दिन में सांस लेता है।
सवाल 8: भारत की पहली किन्नर डॉक्टर कौन है?
जवाब- डॉ प्रिया केरल और भारत की पहली किन्नर डाक्टर है.
सवाल 9: दुनिया का सबसे बड़ा परिवार कहां रहता है?
जवाब- दुनिया का सबसे बड़ा परीवार भारत में ही रहता है. भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम के मिजोरम के बख्तवांग गांव में रहने वाले इस परिवार के मुखिया डेड जिओना है. उनकी 39 पत्नियां और 94 बच्चे, 14 बहुएं और 33 पोते-पोतियां है. यह सभी एक 4 मंजिल 100 कमरे वाले माकन में एक साथ रहते है.
सवाल 10: दुनिया का सबसे बड़ा मेला कहां लगता है?
जवाब- भारत में हर 12 साल में एक बार कुम्भ मेले का आयोजन किया जाता है, जहा सभी धर्म के लोग एकत्रित होते है, इस लिहाज से यह दुनिया का सबसे बड़ा मेला है.