हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है । क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है। परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.
सवाल : आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?
जवाब: 22+2/2
सवाल : वह क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?
जवाब : वर्ष और शनिवार में हिन्दी का अक्षर ‘व’ ही एक बार आता है?
सवाल : सोने की उस वस्तु का नाम बताइए, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
जवाब : चारपाई, चारपाई सोने के लिए होती है, मगर सुनार की दुकान में नहीं मिलती।
सवाल : एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, उसे खाने वाले 3 आदमी है, तो कैसे खाएंगे
जवाब : एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, मतलब तीन सेब हैं। तीनों आदमी एक-एक खा लेंगे।
सवाल : रोहन मई में पैदा हुआ, मगर उसका जन्म दिन जून में है, कैसे संभव है?
जवाब : मई एक जगह का नाम है, जन्म जून में हुआ।
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जिसकी कोई परछाई नहीं होती
जबाव : सड़क।
सवाल : औरत का वो कौन सा रूप है जो उसका पति कभी नहीं देख सकता?
जवाब : विधवा का रूप
सवाल : 2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए उनके पास 3 टिकिट हैं फिर भी सबने फिल्म देख ली कैसे?
जवाब : वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे। इसलिए तीनों ने 3 टिकिट पर फिल्म देख लीं।
सवाल : वो क्या है जो की हमारे पास ही रहती है मगर हम उसे पकड़ नहीं सकते?
जवाब : परछाई