पैसा इस दुनिया में कोई भी कमा सकता है लेकिन इज्ज़त कमाना बहुत बड़ी बात होती है। हमारे समाज में आज भी अच्छाई और ईमानदारी ज़िंदा है। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो ईमानदारी की मिसाल कायम कर देते हैं।
चेन्नई में इस बात का उदाहरण देखने को मिला।
चेन्नई के सरवन कुमार ऑटो चलाते हैं। उनकी ऑटो में किसी दिन एक आदमी का बैग छुट गया और जब सरवन ने उस बैग को खोला, तब उसमें गहने भरे हुए थे।
इस बैग में करीब 20 लाख रुपए की ज्वेलरी थी मगर इतने सारे गहने देखने के बावजूद सरवन कुमार के मन में बेईमानी नहीं आई और उसे यात्री को वापस लौटा दिया।
एक गरीब इंसान और एक ऑटो ड्राइवर होने के बावजूद भी सरवन कुमार के मन में कोई बेईमानी नहीं आई।
उसने अपनी ईमानदारी की मिसाल कायम कर दी। इस ईमानदारी के लिए सरवन कुमार को चेन्नई पुलिस ने सम्मानित भी किया है।