भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टेस्ट सीरीज के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज के मैच 19, 21 और 23 जनवरी को खेले जाएंगे. आपको बता दे की अगले कुछ दिनों में वनडे टीम की भी घोषणा हो सकती है. एक बार फिर इस बात पर सभी की नजर होगी कि सेलेक्टर्स कप्तान रोहित शर्मा के बेस्ट फ्रेंड को टीम इंडिया में चुनते हैं या उसे टीम से बाहर रखेंगे |
बताया जा रहा है की इस खिलाड़ी को तीनो फॉर्मेट में से किसी फॉर्मेट में जग्फः नहीं मिल रहा हैं | ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन हैं. एक समय ऐसा था जब शिखर धवन को टीम इंडिया का बड़ा मैच विनर माना जाता था और रोहित शर्मा के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी हिट मानी जाती थी, लेकिन सेलेक्टर्स इस बल्लेबाज को लंबे समय से टेस्ट, वनडे और टी20 किसी भी टीम में मौका ही नहीं दे रहे. शिखर धवन के लिए पहले तो मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के कारण टेस्ट टीम के दरवाजे बंद हो गए |