यदि आपको कोई लिफ्ट देकर कार या ऑटो में बैठाने या घर छोड़ने की बात कहे तो सावधान हो जाइए। हो सकता है कि यह झांसा देना वाला शातिर हो।
पटना की सड़कों पर ऑटो लिफ्टर गैंग लिफ्ट देने के बहाने छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।
ताजा मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है। जहां करबिगहिया रेलवे स्टेशन के पास कार सवार बदमाशों ने पहले मोहनिया के शख्स विद्याशंकर शर्मा को लिफ्ट देकर बैठा लिया।
आगे जाने पर उनसे जबरन 5 हजार रुपये छीन लिये। बाद में मारपीट कर उनका एटीएम कार्ड ले लिया और जबरन पिन कोड पूछकर उन्हें कार से धक्का देकर उतार दिया।
फरार होने के बाद बदमाशों ने उनके खाते से 48 हजार रुपये निकाल लिये। इस मामले में पीड़ित ने जक्कनपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पीड़ित के मुताबिक विद्याशंकर का बेटा बेतिया में रहता है। उससे मिलकर वह पटना आये।
मीठापुर बस स्टैंड से वह करबिगहिया रेलवे स्टेशन पहुंचे, लेकिन भभुआ जाने वाली ट्रेन जा चुकी थी।