बिहार की राजधानी पटना को दुनिया के बेहतरीन शहरो में शामिल करने के लिए बिहार सरकार एक से बढकर एक नए प्रोजेक्ट राजधानी पटना में चला रही है। ताकि बिहार की राजधानी पटना को दुनिया की बेहतरीन शहरो में शामिल किया जा सके अब शहर का ग्रेटर पटना का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। क्योंकी जल्द ही अब बिहटा दानापुर से एक एलिवेटेड रोड से जुड़ दिया जाएगा जिससे शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्सों तक आना जाना आसान हो जाएगा।
बिहार के इस एलिवेटेड रोड का खाशियत यह होगा की यह एलिवेटेड रोड करीब करीब चौवीस किलोमीटर लम्बा होगा जिसे पटना के कुछ अहम हिस्से को जोड़ेगा जिसमे बिहटा को दानापुर को जोड़ेगा और शहर की जाम की समस्या को दूर करेगा. जानकारी के लिए बता दू की पटना की यह एलिवेटेड रोड अहम् हिस्सा निभाएगा।
आपको बता दू की इस परियोजना को करीब करीब दो हजार दो सौ 45 करोड़ की लगत से बनाया जाएगा. वही इस प्रयोजना को तीन सालो में पूरा कर लिया जाएगा।