साउंड स्पीकर्स बनाने वाली कंपनी Zoook ने भारत में अपने तीन शानदार ट्रॉली स्पीकर्स को लॉन्च कर दिया है। बता दे की यह स्पीकर्स हैं मिनी ब्लास्टर, म्यूजिक ब्लास्टर और ट्विन ब्लास्टर। बताया जा रहा है की यह तीन प्रीमियम-किफ़ायती स्टेशनरी स्पीकर्स की नई रेंज है, जो मोबाइल/टैबलेट डॉक, RGB लाइट्स और कराओके माइक इनपुट के साथ आती है। बता दे की इसमें RGB लाइट्स स्टाइल स्टेटमेंट का सपोर्ट दिया गया है। मिनी ब्लास्टर की कीमत 1,299 रुपये है। वही म्यूजिक ब्लास्टर 1,599 रुपये में आता है। जबकि ट्विन ब्लास्टर की कीमत 1,899 रुपये है। इन तीनों स्पीकर्स को ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

मिनी ब्लास्टर-

साउंड स्पीकर्स बनाने वाली कंपनी Zoook का यह ब्लूटूथ-सक्षम स्पीकर आकार में छोटा है, इसका वजन केवल 550 ग्राम है। यह 3 इंच के ड्राइवर के साथ आता है। यह ज़ूक मिनी ब्लास्टर डीप बास और इमर्सिव साउंड अनुभव के साथ 10 वाट का आउटपुट प्रदान करता है। इसमें 1200mAh की लंबी बैटरी लाइफ मिलती है।

म्यूजिक ब्लास्टर-

साउंड स्पीकर्स बनाने वाली कंपनी Zoook का यह म्यूजिक ब्लास्टर 14 वाट पर बेहतर आउटपुट प्रदान करता है। यह 4 इंच के म्यूजिक ड्राइवर के साथ आता है। साथ ही इसमें 1500 mAh की बैटरी दी गयी है। जो कम से कम चार-पांच घंटे के प्लेबैक टाइम के साथ आता है। यह ब्लूटूथ 5.0 तकनीक से लैस है।

ट्विन ब्लास्टर-

साउंड स्पीकर्स बनाने वाली कंपनी Zoook का यह ट्विन ब्लास्टर जैसा कि नाम से पता चलता है। इसमें दो स्पीकर्स दिये गये हैं। इसका सबसे बड़ा स्पीकर 3-इंच ड्राइवर से लैस है, जो 20 W आउटपुट के साथ आता है। यह लगभग 1.15 किलोग्राम वजनी है। ज़ूक ट्विन ब्लास्टर में 2400 mAh की बैटरी दी गयी है। बता दे की यह सिंगल चार्ज में चार-पांच घंटे का प्लेबैक टाइम ऑफर करता है।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.