बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है. बता दे की बिहार भर में पछुआ हवा के बहने से न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है. जिसके कारण ठंड में अब धीरे-धीरे बढ़ोतरी शुरू हो रही है. बिहार में हवा चलने से खासकर सुबह व रात में तापमान के गिरने से ठंड का प्रकोप अधिक रहता है. इसी कारण से दिन और रात के तापमान में अंतर दिख रहा है। बिहार के उत्तरी हिस्से में दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण हिस्से में पछुआ हवाएं चल रही हैं।
बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में अभी पछुआ हवा का प्रवाह है. इसकी गति आठ से दस किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है. इससे न्यूनतम तापमान में हल्का असर देखे जाने के साथ ही ठंड में बढ़ोतरी की आशंका भी जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 28 नवंबर तक पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, बक्सर, भोजपुर सहित 19 जिलों में रात का पारा 10 से 14 डिग्री और पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सीवान, दरभंगा वैशाली सहित 19 जिलों में रात का तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
19 जिले, जहां रात का तापमान 10 से 14 डिग्री होगा
बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया
19 जिले, जहां रात का पारा 14 से 16 डिग्री के बीच रहेगा
पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार