गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे के रूप में बिहार को एक और एक्सप्रेस-वे मिल गया है. बिहार का यह चौथा एक्सप्रेस-वे होगा. आपको बता दे की गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे बिहार के कई जिलों से होकर गुजरेगा. इससे बिहार के लोगों को दोनों तरफ आने-जाने में काफी आसानी होगी. गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे गोरखपुर से शुरू होकर बिहार के गोपालगंज में प्रवेश करेगा। इसके बाद सीवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज होते हुए सिलीगुड़ी जाएगा।
बिहार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे के बनने से सबसे अधिक बिहार को लाभ होगा. खास कर उत्तर बिहार के लिए यह सड़क वरदान साबित होगा. इससे बिहार के लोगों का सफर आसान होगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे. इससे न केवल आवागमन आसान होगा बल्कि व्यापार के नए रास्ते भी इससे खुलेंगे। छह- आठ लेन की बनने वाली इस एक्सप्रेस-वे में से 416 किलोमीटर बिहार से होकर गुजरेगी। यानी, इसके निर्माण से बिहार को अधिक लाभ होगा।
जानकारी के लिए बता दे की यह रोड बिहार का चौथा एक्सप्रेस-वे होगा. इससे पहले औरंगाबाद से जयनगर के बीच एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. दूसरा एक्सप्रेस-वे रक्सौल से पटना होते हुए कोलकाता तक का होगा. तीसरा एक्सप्रेस वे बक्सर से भागलपुर के बीच बन रहा है.