पटना नगर निगम क्षेत्र के 4300 दैनिक सफाई कर्मियों को वेतन वृद्धि की सौगात दी जाएगी. सफाई कर्मियों की मांग पर गुरुवार को महापौर की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में नगर आयुक्त और स्थायी समिति के सदस्यों द्वारा दैनिक सफाई कर्मियों के वेतन वृद्धि, उनके स्वास्थ्य लाभ और हितों के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. बैठक में यह फैसला लिया गया कि सफाईकर्मियों की मांग पर वेतन वृद्धि की जा रही है इसके लिए महापौर की अध्यक्षता में कर्मचारी यूनियन के मनोनीत सदस्य एवं नगर निगम पदाधिकारी एवं स्थाई समिति के सदस्यों के साथ कमिटी का निर्माण किया जाएगा.
आपको बता दे की कि 2018 में ही सफाई कर्मियों के वेतन में वृद्धि की गई थी. इसके बाद से लगातार संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा वेतन वृद्धि की मांग की जा रही थी. ऐसे में विस्तृत चर्चा के बाद महापौर द्वारा यह निर्णय लिया गया कि सफाईकर्मियों की मांग पर वेतन वृद्धि की जा रही है. इसके लिए महापौर की अध्यक्षता में कर्मचारी यूनियन के मनोनीत सदस्य और नगर निगम पदाधिकारी एवं स्थायी समिति के सदस्यों के साथ कमेटी का निर्माण किया जाएगा, जिसके द्वारा 15 दिनों के अंदर प्रस्ताव दिया जाएगा.
जानकारी के लिए बता दे की पटना नगर निगम में फिलहाल दैनिक कर्मियों का मानदेय 10 हजार रुपये से अधिक है जो बिहार के किसी भी नगर निगम से ज्यादा है।आने वाले दिनों में वेतन वृद्धि होने पर यह रकम और बढ़ेगी जिससे सफाईकर्मियों को राहत मिल सकेगी।