बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल से बिहार में सड़कों का जाल बिछ रहा है. बिहार के मुंगेर में गंगा पर पुल बनकर तैयार है. बिहार में आजादी के बाद अब तक उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच गंगा पर महज 4 पुल ही बने, जबकि दिल्ली में ही यमुना पर सात पुल बन चुके हैं. नितिन नवीन ने यह भी कहा कि बिहार सरकार की 25 योजना हम लोग लेकर आए हैं. बिहार में नगरीय क्षेत्र के विस्तार का भी काम हुआ रोजगार का सृजन भी बिहार में कई अलग-अलग क्षेत्रों में हुआ है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को लेकर जो ब्लू प्रिंट तैयार की उसके तहत गंगा नदी पर हर 40 किलोमीटर की दूरी पर एक पुल का निर्माण करने का लक्ष्य रखा. बिहार में इस तरह गंगा नदी पर 18 पुलों का निर्माण किया जा रहा है. पथ निर्माण मंत्री ने यह भी बताया कि गंगा नदी पर 12 पुल स्वीकृत हो चुके हैं. जेपी पुल के बगल में ही नया फोरलेन ब्रिज की भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. बता दें कि 100 सालों के ट्रैफिक प्लान के साथ गांधी सेतु के दोनों लेन का निर्माण कार्य 2024 तक पूरा हो जाएगा.
बिहार में गांधी सेतु के समानांतर बन रहे गंगा ब्रिज के तैयार होने से पटना और से हाजीपुर की कनेक्टिविटी और भी बढ़ जाएगी. बिहार के पथ निर्माण मंत्री खुद मौके पर जाकर निर्माण कार्य की समीक्षा कर चुके हैं. जेपी सेतु के समानांतर नए पुल बनने का प्रस्ताव है और उसी के 10 किलोमीटर पश्चिम दिघवारा में सिक्स लेन पुल बनाया जाना है. बख्तियारपुर से ताजपुर फोरलेन पुल का निर्माण कार्य जारी है. राजेंद्र सेतु के समानांतर सिक्स लेन ब्रिज बनाया जा रहा है.