बिहार की राजधानी पटना में रहने वालों को अब जल्दी ही ट्रैफिक जाम (Patna Traffic Jam) से निजात मिल सकेगी. चौराहे पर अंडरपास के साथ-साथ फ्लाईओवर भी होगा। इससे बेली रोड के अलावा बोरिंग कैनाल रोड और दरोगा राय पथ में आने-जाने वालों को आसानी होगी। अंडरपास बनने के बाद पुनाईचक और बिहार म्यूजियम के पास बनाया गया यू टर्न समाप्त हो जाएगा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने लोहिया पथ चक्र का निरीक्षण कर कहा कि इस तरह का कॉन्सेप्ट देश में पहली बार बिहार में इस्तेमाल हुआ है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि जब यह पूरा लोहिया पथ चक्र बनकर तैयार हो जाएगा तो देश के अन्य राज्यों के भी लोग यहां इसे देखने आएंगे. आईआईटी रुड़की के सहयोग से बनने वाले अंडरपास और फ्लाईओवर बिहार के किसी शहर में पहली बार बनाया जा रहा है। प्रोजेक्ट को जून 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
ये है प्लान
● हड़ताली मोड़ के पास भूमिगत अंडरपास में चार टनल होंगे।
● दो टनल से वाहन दरोगा राय पथ से बोरिंग कैनाल रोड की ओर जाएंगे, जबकि दो टनल का इस्तेमाल यू-टर्न के लिए होगा।
● मुख्य बेली रोड पर ढाई मीटर ऊंचा फ्लाईओवर बनाया जाएगा, जो बेली रोड पर संचालित होने वाले वाहनों के इस्तेमाल के लिए होगा।
● सगुना मोड़ से आने वाले वाहन दरोगा राय पथ के लिए अंडरपास के अंदर से दाहिने तरफ मुड़ेंगे। मोड़ने के बाद एक रास्ता दरोगा राय पथ तथा दूसरा
यू टर्न होकर बेली रोड की दूसरी लेन में निकलेगा।
● इसी प्रकार दरोगा राय पथ से बोरिंग कैनाल रोड की ओर जाने वाले वाहन अंडरपास से निकल जाएंगे, एक रास्ता डाक बंगला निकलेगा।