स्मार्टफोन तो आज लगभग हर किसी के पास है. स्मार्टफोन अच्छे से काम कर सके, इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों का काम काफी जरूरी है. जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया देश की टॉप निजी टेलीकॉम कंपनियां हैं जो अपने यूजर्स के लिए कई सारे कमाल के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स ऑफर करती हैं. मगर इसी बीच सरकार के स्वामित्व वाली नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कुछ अलग हटकर फायदे देती है। आइए बीएसएनएल के इन प्लान्स पर एक पर नजर डालते हैं।
आपको बता दे की भारत संचार निगम लिमिटेड अपने यूजर्स को कई सारे प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान ऑफर करता है. आज हम बीएसएनएल के एक ऐसे प्लान की बात कर रहे हैं जिसकी कीमत सिर्फ 36 रुपये है. बीएसएनएल 40 रुपये से भी कम में अपने यूजर को कई सारे बेनेफिट दे रहा है जिसमें डेटा, टॉकटाइम और फ्री कॉलिंग, ये सारे फायदे शामिल हैं.
जानकारी के लिए बता दे की इस प्लान में 15 दिनों तक 200MB डाटा का इस्तेमाल किया जा सकता है। BSNL के इस प्लान में फ्री SMS तो नहीं मिलते हैं, लेकिन 5 पैसे प्रति SMS के हिसाब से एसएमएस सुविधा मिलती है। केवल इतना ही नहीं जहां अन्य टेलीकॉम कंपनियां 100 रुपये से कम की कीमत में फ्री SMS बेनेफिट तक नहीं देती है। यह प्लान यूजर्स के लिए 50 रुपये से कम कीमत में एक बेहद ही किफायती विकल्प है।