यूं तो बिजनेस करना सबको पसंद है. बिजनेस छोटा हो या बड़ा कमाना सबको पड़ता है. प्रॉफिट सबको बनाना पड़ता है. बिजनेस करने में बात तब पेचीदा हो जाती है जब छोटे बिजनेसमैन को कम दामों के कीमत पर अपना सामान बेचना होता है और उसकी गारंटी भी देनी होती है. जी हां.. हम बात कर रहे हैं बकरी पालन (Goat farming business) के व्यवसाय का. बकरी पालन व्यवसाय योजना एक बहुत ही लाभदायक कारोबार (Profitable business) है और भारत में लोग बकरी पालन (goat rearing) के कारोबार से मोटी रकम कमा (Earn money) रहे हैं.
बताया जा रहा है की इस बिजनेस की खासियत यह है कि इसे आप घर से शुरू कर सकते हैं. आपको बता दे की अभी के समय में इसे एक कार्मशियल व्यवसाय माना जाता है, जो किसी देश की अर्थव्यवस्था और पोषण में बहुत योगदान देता है. इतना ही नहीं, बकरी फर्म (Goat Farm) ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की रीढ़ है यानी एक बड़ा समूह आज के समय में इस पर निर्भर है. बकरी पालन से दूध, खाद आदि कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं.
जानकारी के लिए बता दे की इस बिजनेस को शुरू करना बहुत आसान है. इसे आप सरकारी मदद से शुरू कर सकते हैं. आपको बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने एवं स्वरोजगार अपनाने के लिए हरियाणा सरकार पशुपालकों को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है. साथ ही अन्य राज्य सरकारें भी सब्सिडी देती है. खबरों के अनुसार भारत सरकार पशु पालन पर 35% तक सब्सिडी देती है. यदि आपके पास बकरी पालन शुरू करने के लिए पैसे नहीं हैं तो भी आप बैंकों से लोन ले सकते हैं. NABARD आपको बकरी पालन के लिए लोन देने के लिए उपलब्ध है.
बताया जा रहा है की बकरी पालन परियोजना काफी मुनाफे वाला कारोबार है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 18 फीमेल बकरी पर औसतन 2,16, 000 रुपये की कमाई हो सकती है. वहीं, मेल वर्जन से औसतन 1,98,000 रुपये की कमाई हो सकती है.