अगर बात निवेश पर गारंटी के साथ रिटर्न पाने की आती है तो हर किसी की पहली पसंद एफडी ही होती है। बेशक इसमें म्यूचुअल फंड और इक्विटी मार्केट से कम ब्याज मिलता है, लेकिन रिटर्न गारंटी के साथ मिलता है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि दूसरे स्कीम्स के मुकाबले यह सुरक्षित और सबसे कम जोखिम वाला होता है. छोटी से लेकर लंबी अवधि के लिए भी इसमें निवेश किया जा सकता है.
जानकारी के लिए बता दे की अगर आप भी एफडी (fixed deposit) कराने की सोच रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि कौन सा बैंक सबसे अच्छा रिटर्न (Interest on fixed deposit) दे रहा है। आइए जानते हैं ऐसे बैंकों के बारे में जो एफडी पर सबसे अधिक ब्याज दे रहे हैं।
अब जानते हैं सरकारी बैंकों में FD पर ब्याज दर
1. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 5.5%
2. केनरा बैंक 5.5%
3. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 5.3%
4. पंजाब एंड सिंध बैंक 5.3%
5. बैंक ऑफ बड़ौदा 5.25%
दो तरह की होती है FD
बता दे की आमतौर पर FD दो तरह की होती है. पहली क्युमुलेटिव एफडी और दूसरी नॉन क्युमुलेटिव एफडी होता है. इसमें तिमाही और सालाना आधार पर ब्याज मिलता है. हालांकि, आप रेगुलर इंटरवल पर भी ब्याज का लाभ ले सकते हैं.