नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपनी कातिलाना अदाओं से अक्सर अपने फैंस को घायल करती रहती हैं. फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ (Satyameva Jayate 2) के गाने ‘कुसु कुसु’ (Kusu Kusu) के धमाकेदार टीजर के बाद फिल्म का गाना आज रिलीज हो गया है. इस बात की जानकारी खुद नोरा फतेही ने सोशल मीडिया (Social Media) पर फैंस को दी है. गाने में नोरा के डांस मूव्स हमशे की तरह आप सभी का दिल जीत लेंगे. जारा खान और देव नेगी द्वारा गाए गए इस गाने ने रिलीज होते ही धमाका मचा दिया है.

बताया जा रहा है की सत्यमेव जयते में नोरा का दिलबर गाना काफी हिट हुआ था. इस गाने में नोरा का डांस काफी पसंद किया गया था और अब वैसा ही कमाल कुसु करने वाला है. आपको बता दे की इस गाने का जो टाइटल है कुसु कुसु उसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया जा रहा है. ट्विटर यूजर्स के मुताबिक इस शब्द का मतलब है फार्ट.

View this post on Instagram

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

जानकारी के लिए बता दें कि नोरा इससे पहले जॉन अब्राहम की फिल्म रॉकी हैंडसम में रॉक दा पार्टी, सत्यमेव जयते के दिलबर-दिलबर और बाटला हाउस में ओ साकी साकी गाने में नजर आ चुकी हैं.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.