बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत अपने बेबाक अंदाज की वजह से चर्चाओं में रहती हैं। वह देश में चल रहे राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं और अब एक बार फिर कंगना रणौत ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद उनकी चर्चा हर जगह हो रही है। हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पद्मश्री सम्मान पाने वाली अभिनेत्री के भारत की आज़ादी को लेकर दिए बयान ने देशभर का सियासी पारा चढ़ा दिया है. इसी क्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जीतन राम मंझी ने ट्वीट कर कही ये बात
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” महामहिम रामनाथ कोविंद अविलंब कंगना रनौत से पद्म श्री सम्मान वापिस लेना चाहिए. नहीं तो दुनिया ये समझेगी कि गांधी, नेहरू, भगत सिंह, पटेल, कलाम, मुखर्जी, सावरकर सब के सब ने भीख मांगी तो आजादी मिली. लानत है ऐसे कंगना पर. टाइम्स नाउ ऐसे टॉक के लिए माफी मांगे और सभी चैनल कंगना को बैन करें.”

यूजर्स ने किए तरह तरह के कमेंट
आपको बता दे की जीतन राम मंझी के इस ट्वीट के बाद डीके यादव नाम के यूजर ने लिखा की कंगना से पद्म श्री का अवार्ड वापस ले लेना चाहिए। फिल्म एक्ट्रेस को यह भी नहीं पता कि जिस सम्मान से उन्हें सम्मानित किया गया है, उसकी शुरुआत 1954 में हुई थी ना की 2014 में। ये गलत हो रहा है।