बिहार परिवहन विभाग अगले माह करीब 200 रूटों पर बस सेवा शुरू करने की तैयारी है. खासकर बिहार और झारखंड के बीच सफर को और सुगम बनाने के लिए उत्तर बिहार के कई शहरों से झारखंड के प्रमुख शहरों के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम अपनी बस सेवा शुरू करने जा रही है. जी हां! बिहार सरकार जल्द ही उत्तरी बिहार के 8 जिलों से झारखंड के विभिन्न शहरों के लिए बस सेवा शुरू करने की तैयारी में है. बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग लोगों को जल्द ही इसकी सौगात देगा. बिहार के कुछ जिलों से अभी भी झारखंड के लिए सीधी बस सेवा है. अब इसे और विस्तार देने की तैयारी है.
बताया जा रहा है की इस योजना के तहत उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, रक्सौल, बेतिया, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी से झारखंड के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी. बस सेवा झारखंड की राजधानी रांची समेत धनबाद, बोकारो, देवघर, हजारीबाग जैसे श्हरों के लिए शुरू होगी. अभी इन जिलों से झारखंड के विभिन्न शहरों का सफर ज्यादातर ट्रेनों से ही संभव है. बताया जाता है कि प्रदेश के तकरीबन 200 रूट पर बस सेवा शुरू करने की तैयारी है.
जानकारी के लिए बता दे की मुजफ्फरपुर से रांची, टाटा, धनबाद और बोकारो के लिए बसें चलेंगी. अभी इन रूटों पर पहले से दो दर्जन से अधिक निजी बसों का परिचालन हो रहा है, लेकिन परिवहन विभाग की बसों का किराया निजी ऑपरेटरों से 10-25 फीसदी कम होगा. इससे यात्रियों को पैसे की भी बचत होगी. जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के अलावा चंपारण के मोतिहारी से दो और बेतिया से एक रूट पर बसें चलेंगी, जो टाटा के लिए मुजफ्फरपुर होकर चलेगी.