apanabihar 8 1 35

अभी चल रहे खेलो का त्यौहार आइपीएल (IPL) टूर्नामेंट ने बिहार के एक युवक की किस्मत ही बदल डाली मोबाइल एप से ड्रीम एलेवन (dream 11) में अपनी टीम बनाकर सैलून चलाने वाला एक युवक रातो-रात करोड़पति (crorepati) बन गया | इस सब में बड़ी बात यह है कि ड्रीम इलेवन (dream11) में टीम बनाने के लिए उसने पचास रुपये लगाए थे और अब उसे तीस फीसदी की कटौती कर कुल 70 लाख रुपये मिलेंगे. उसे आइपीएल की तरफ से आधिकारिक फोन (official call) भी आ चुका है | बता दे की वह बिहार के मधुबनी (madhubani) जिला के रहने वाला है |

नाम अशोक ठाकुर (ashok thakur) मूलरूप से अररिया संग्राम के रहने वाले काफी गरीब परिवार से आता है. ननौर चौक पर वह एक छोटा सा सैलून चलाकर अपना और परिवार का भरण पोषण करते हैं. अशोक ने बताया कि उसने रविवार को चेन्नई और कोलकाता के आइपीएल (ipl) मैच में पचास रुपये लगाकर ड्रीम इलेवन (dream11) में टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमायी | लेकिन उन्होंने एक ऐसी टीम सेलेक्ट की जो उस दिन सबसे अच्छी पोर्फोर्मेंस (performens) की सीधी सी बात है उसकी किस्मत अच्छी थी |

अशोक के द्वारा बनायी गयी टीम के सभी खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर उन्हें करोड़पति बना दिया. अशोक ने कहा कि इससे पहले भी वह कई बार ड्रीम एलेवन में टीम बना चुके हैं. पर कभी उसे इनाम नहीं मिला था. अशोक को 30 प्रतिशत टैक्स (tax) कटने के बाद 70 लाख की राशि मिलेगी. वहीं फोन द्वारा उसे एक से दो दिन में उनके खाते में इनाम का पैसे भेज दिये जाने की बात कही गयी है | जब लोगो ने अशोक से पूछी तो अशोक ने बताई हम कभी नहीं सोचे थे | की हम इतना बड़ा रकम जीत पाएंगे |

अशोक (ashok) ने कहा कि उसे खुशी से रातभर नींद नही आयी. वह जिस काम से यहां तक पहुंचा है, उसे कभी नहीं छोड़ेगा. इनाम के पैसे से वे पहले अपना कर्ज चुकाकर घर बनाएगा. अशोक ने बताया कि देर रात साढ़े 11 बजे मैच खत्म होते ही उनकी पहली रैंक आ गयी. तत्काल ड्रीम इलेवन (dream11) की ओर से उसे मैसेज और फोन द्वारा करोड़पति (crorepati) बनने की सूचना देते हुए बधाई दी गयी |

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.