भारत में बैटरी से चलने वाली Scotty का चलन आ गया है | बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम को देखते हुए लोग अब बैटरी वाली स्कूटर या बैटरी वाले बाइक को लेना पसंद कर रहे हैं | बढ़ते डिमांड को देखते हुए तरह-तरह की कंपनियां तरह-तरह की नई इलेक्ट्रिक बाइक और नई इलेक्ट्रिक स्कूटर दिन- प्रतिदिन लांच कर रही है | बता दे की ओला मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब भारतीय कंपनी डिटेल ने अपनी ई-बाइक लॉन्च कर दी है सबसे खास बात है कि इसकी कीमत कई पेट्रोल बाइक से भी काफी कम (Ceaper then Petrol Bikes) है. बताते चले की कंपनी ने घोषणा की है कि उनकी ये ई-बाइक पूरे देश में उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए ग्राहकों को डिटेल इंडिया की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करानी होगी. कोई भी ग्राहक महज 1,999 रुपये (Booking Amount) देकर डिटेल ईवी ईज़ी प्लस (Detel EV Easy Plus) की बुकिंग करा सकता है.
कितनी है डिटेल ईवी ईज़ी प्लस की कीमत?
कंपनी ने बताया कि ईवी ईज़ी प्लस की कीमत (Detel EV Easy Plus Price) 39,999 रुपये रखी गई है. इसमें वस्तु व सेवा कर जोड़ने पर इसकी कीमत (Price including GST) 41,999 रुपये होगी. अगर दूसरे शब्दों में समझें तो बुकिंग अमाउंट के बाद डिलिवरी पर आपको सिर्फ 40,000 रुपये का भुगतान करना होगा. भारतीय कंपनी Detel का कहना है कि ग्राहकों को ये अमाउंट डिलिवरी से 7 दिन पहले भुगतान करना होगा. हरियाणा के गुरुग्राम के इस ईवी मैन्युफैक्चरर ने हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में बुकिंग के लिए पार्टनर्स का नेटवर्क तैयार कर लिया है.