श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने खुलासा किया है कि नींव का पहला चरण पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि निर्माण का एक हिस्सा इस साल अक्टूबर तक पूरा होने की संभावना है. राय ने मंदिर निर्माण से संबंधित कार्यों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “मंदिर निर्माण का कार्य पूरे 24 घंटे 12-12 घंटे की दो पालियों में चल रहा है. लगभग 1.2 लाख वर्ग मीटर जमीन खोदी जा चुकी है.
कम समय में तेजी से बन रहा है राम मंदिर
उन्होंने कहा, “चार परतों को एक के ऊपर एक रखा गया है जो 400 फीट लंबा और 300 फीट चौड़ा है. रोलर के साथ एक परत दबाया जाता है और उसके बाद अगली परत रखी जाती है. हमें 40-50 परतें रखना है. इसे रोलर-कॉम्पैक्ट कंक्रीट कहा जाता है.” अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिम्मा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा गया है.
कब तक बनकर तैयार हो जाएगा राम मंदिर
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के महासचिव चंपत राय ने आठ मार्च को कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा. राय ने कहा, “राम मंदिर लगभग ढाई एकड़ में बनेगा और उसके चारों ओर एक दीवार बनाई जाएगी, जिसे परकोटा कहा जाता है. बाढ़ के प्रभाव को रोकने के लिए जमीन के अंदर रिटेनिंग वॉल बनाई जाएगी. यह काम तीन साल में पूरा किया जाएगा और इस तैयारी के साथ हम सभी काम कर रहे हैं.”