नई जनरेशन की टोयोटा लैंड क्रूजर काफी चर्चा में बनी हुई है। यह डिजाइन में तो आकर्षक है ही, साथ ही कंपनी ने सुरक्षा कारणों के चलते इस एसयूवी को रिसेल करने पर बैन लगा रखा है। रिसेल को अगर हटा दें तो, लेटेस्ट टोयोटा लैंड क्रूजर का वेटिंग पीरियड अब कुछ महीने नहीं बल्कि साल हो चुका है.
Cars Guide की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी नई जेनरेशन लैंड क्रूजर के लिए वेटिंग पीरियड को चार साल तक बढ़ा रही है। कारण? सप्लाई चेन में दिक्कत. SUV की डिमांड काफी तेज है तो वहीं टोयोटा के पास कॉम्पोनेंट्स की कमी है खासकर माइक्रोचिप्स. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि चार साल तक का वेटिंग पीरियड कुछ चुनिंदा ट्रिम्स के लिए है न कि सभी के लिए.
जापानी ऑटोमेकर टोयोटा ने होम मार्केट में 2 अगस्त को नई जेनरेशन लैंड क्रूजर के लिए बुकिंग शुरू की थी, और इस एसयूवी को अब तक 20 हजार से ज्यादा ऑर्डर मिले हैं। जापान में लगभग 90% बुकिंग ZX और GR स्पोर्ट ट्रिम्स के लिए हुई है। इतनी अधिक मांग और चिप की कमी के कारण एसयूवी के लिए फिलहाल वेटिंग पीरियड काफी लंबा है.
आपको बता दे की नई लैंड क्रूजर दो इंजन ऑफ्शन के साथ आती है। इसमें 3.5-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन और 3.3-लीटर ट्विन-टर्बो V6 डीजल इंजन मिलता है।