भारत में खाने के तेल (Edible Oil) की बढ़ती कीमतों को कम करने के केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. आपको बता दे की केंद्र सरकार ने खाद्य तेलों की खुदरा कीमतों में कमी लाने के लिए पाम तेल (Palm Oil), सोया तेल (Soya Oil) और सूरजमुखी तेल (Sunflower oil) पर बेस कस्टम ड्यूटी (Custom Duties) में कटौती की है.
वित्त मंत्रालय के अनुसार कच्चे पाम तेल पर आयात शुल्क को 10 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया गया है, जबकि कच्चे सोया तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल पर इसे 7.5 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया गया है. यह नोटिफिकेशन शनिवार से प्रभावी हो गई है.
खुदरा कीमतों में 4-5 रुपये प्रति लीटर की कमी की उम्मीद
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बी.वी. मेहता ने बताया कि कर शुल्क में की गई इस कमी के साथ कच्चे पाम तेल, कच्चे सोया तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल पर प्रभावी शुल्क घटकर 24.75 फीसदी रह जाएगा, जबकि रिफाइंड पाम तेल, सोया तेल और सूरजमुखी तेल पर प्रभावी शुल्क 35.75 फीसदी होगा. उन्होंने कहा कि नए सिरे से की गई कटौती से खाद्य तेलों की खुदरा कीमतों में 4-5 रुपये प्रति लीटर की कमी आ सकती है.