बचपन से ही हर किसी का मन करता है. की हेलीकॉप्टर में बैठ कर खूब घुमे व हेलीकॉप्टर को आसमान में उड़ता देख कर उसके पीछे पीछे जाते थे लेकिन अब यह सच होने वाला है. जी हा दोस्तों उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग राज्य भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है. आपको बता दे की यह सेवा इस साल दिसंबर से शुरू होने की संभावना है. वहीं पर्यटन अधिकारियों को लगता है कि हेलिकॉप्टर टैक्सी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. पर्यटन एवं संस्कृति के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम के अनुसार आगरा में जहां हेली पोर्ट बनकर तैयार है वहीं अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर हेलीपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है.
जानकारी के लिए बता दे की यह प्रोजेक्ट प्राइवेट-पब्लिक पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर आधारित होगा और उपयुक्त निजी कंपनी को खोजने के लिए दो सप्ताह के भीतर एक सलाहकार नियुक्त किया जाएगा. अच्छी कनेक्टिविटी के कारण, आपको बता दे की अधिकांश पर्यटक, विशेष रूप से विदेशी, ताजमहल देखने के लिए आगरा आते हैं, लेकिन अपर्याप्त कनेक्टिविटी के कारण, वही पर्यटक अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को देखने से चूक जाते हैं. ऐसे पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा एक फायदा साबित होगी. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यह सेवा सुनिश्चित करेगी कि पर्यटक डेस्टिनेशन तक पहुंचें और उसी दिन वापस लौट जाएं.